
रुद्रप्रयाग/केदारनाथ: चारधाम यात्रा के प्रमुख तीर्थस्थल केदारनाथ धाम में दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी और पटाखों के उपयोग पर रोक को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में रुद्रप्रयाग पुलिस एवं अग्निशमन इकाई की संयुक्त टीमों ने जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के तहत स्थानीय व्यापारियों, पुजारियों और श्रद्धालुओं को धाम क्षेत्र में आतिशबाजी न करने और दीपावली को शांतिपूर्ण एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाने की अपील की गई। पुलिस ने दुकानों और आसपास के क्षेत्रों में पटाखों व आतिशबाजी की सामग्री की चेकिंग भी की, ताकि किसी प्रकार की अवैध बिक्री या संग्रह न हो सके।
पुलिस उपाधीक्षक (रुद्रप्रयाग) प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ धाम की पवित्रता और सुरक्षा को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस बार भी धाम में आतिशबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने कहा कि धाम में दीपावली दीयों और भक्ति के प्रकाश से मनाई जानी चाहिए, न कि पटाखों की आवाज़ से।
डीएसपी घिल्डियाल ने उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “केदारनाथ भगवान शिव का पावन धाम है, यहां का हर दीप श्रद्धा का प्रतीक होना चाहिए, न कि प्रदूषण का माध्यम।”







