देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण को लेकर युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। परेड ग्राउंड के बाहर शनिवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा। दिन-रात चल रहे इस आंदोलन में युवाओं की संख्या घटती-बढ़ती रही, लेकिन उनका जोश लगातार कायम है।
युवाओं ने गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों को हाथों से लिखी तख्तियां दिखाकर अपनी मांगों को दोहराया। पूरे धरने के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा और पुलिस व प्रशासन की कड़ी निगरानी बनी रही।
युवाओं की मांगें
- यूकेएसएसएससी की परीक्षा रद्द की जाए।
- मामले की जांच SIT से नहीं बल्कि CBI से कराई जाए।
- उनका मानना है कि धांधली और बड़े स्तर की गड़बड़ी का सच केवल CBI जांच से ही सामने आ सकता है।
सरकार और युवाओं के बीच वार्ता
धरना स्थल पर शुक्रवार को सरकार की ओर से पक्ष रखने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह पहुंचे।
- करीब एक घंटे चली वार्ता में अधिकारियों ने अब तक की जांच प्रगति और आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी।
- अधिकारियों ने कहा कि युवाओं को भी अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा।
- लेकिन युवाओं ने अपनी मांगों से पीछे हटने से इनकार कर दिया।
रात-दिन जारी आंदोलन
धरनास्थल पर युवा रात में भी डटे हुए हैं।
- दिन में कई छात्र कोचिंग करने के बाद फिर धरने में शामिल हो जाते हैं।
- शाम को और भीड़ बढ़ जाती है, जबकि रात को कुछ युवा वहीं ठहरते हैं।
- आंदोलन के दौरान हाथ से लिखी तख्तियां युवाओं का मुख्य हथियार बनी हुई हैं, जिनसे वे गुजरने वालों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
UKSSSC पेपर लीक मामले में परेड ग्राउंड पर जारी यह धरना राज्य की छात्र राजनीति और युवाओं की नाराजगी की बड़ी तस्वीर पेश कर रहा है। फिलहाल, आंदोलन शांति से चल रहा है, लेकिन युवाओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे पीछे नहीं हटेंगे।