देहरादून: उत्तराखंड में पेपर लीक मामले की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय आयोग 8 अक्टूबर को देहरादून में जनसुनवाई और संवाद करेगा। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी इस दौरान संबंधित सभी लोगों की शिकायतें और तथ्यों को जानेंगे।
इससे पहले आयोग ने हल्द्वानी और टिहरी में भी जनसुनवाई आयोजित की थी।
देहरादून में यह सुनवाई सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में होगी, जहां आम नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
बता दें कि 21 सितंबर को यूकेएसएसएससी की परीक्षा में पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद एसआईटी का गठन किया गया था। इसके बाद युवा आठ दिनों तक प्रदर्शन कर चुके हैं।
इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से संवाद करते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। इसके बाद पूर्व न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया गया।
आयोग की यह सुनवाई प्रदेश में परीक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।