
ऋषिकेश: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत की खुशी तीर्थनगरी तक पहुंची। शुक्रवार को ऋषिकेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ जश्न मनाया। रेलवे रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
जश्न के दौरान मेयर शंभू पासवान, जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल और पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। महामंत्री प्रतीक कालिया ने जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया।
“यह सिर्फ एनडीए की नहीं, हर कार्यकर्ता और जनता की जीत है” — जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि बिहार की जनता ने सुशासन और विकास पर भरोसा जताते हुए एनडीए को भारी बहुमत दिया है।
उन्होंने कहा— “यह सिर्फ एनडीए नहीं, बल्कि हर भाजपा कार्यकर्ता और बिहार के लोगों की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकसित भारत की दिशा में लोगों ने विश्वास दिखाया है।”
स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी उत्साह
कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ ढोल-नगाड़ों और नारों के बीच पार्टी की जीत का जश्न मना रहे थे। कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिहार में मिले जनादेश ने पूरे संगठन का मनोबल बढ़ाया है।
जश्न में ये लोग रहे शामिल
राज्यमंत्री गिरीश डोभाल, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी, साथ ही देवेंद्र दत्त सकलानी, नितिन सक्सेना, दीपक बिष्ट, बृजेश शर्मा, दिनेश सती, शिवकुमार गौतम, सतीश सिंह, इंद्रकुमार गोदवानी, जगावर सिंह, राजू नरसिम्हा, सुजीत यादव, चंदू यादव, विनोद भट्ट, विकास नेगी, शिवम टुटेजा, फेरू जगवानी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।







