पौड़ी। कोटद्वार रोड पर पुलिसकर्मी द्वारा युवक से अभद्रता और थप्पड़ मारने के मामले में पांच दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। घटना से आहत पीड़ित युवक ने पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई है।
स्कूटी पर बैठे युवक को मारा थप्पड़
जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर को पौड़ी निवासी मलय नेगी अपनी स्कूटी पर बैठा था। तभी एक गाड़ी से उतरे पुलिसकर्मी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और थप्पड़ मार दिया। इसके साथ ही युवक का वाहन जब्त कर दिया गया और 10 हजार रुपये का चालान भी काटा गया।
तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं
मारपीट और वाहन जब्ती से आहत युवक ने तुरंत कोतवाली पौड़ी में तहरीर दी और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। लेकिन घटना को पांच दिन बीतने के बाद भी मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और न ही जांच में कोई ठोस प्रगति हुई है।
पीड़ित की नाराजगी, पुलिस पर उठे सवाल
मलय नेगी ने पुलिस की इस निष्क्रियता पर नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि आखिरकार आरोपी पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। वहीं, सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि युवक द्वारा दी गई तहरीर की जांच करवाई जा रही है और मामले में निष्पक्ष जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।