देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की हाल ही में आयोजित परीक्षा में सामने आए नकल प्रकरण की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) करेगी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति को अनुमोदित कर दिया है।
सरकार का कहना है कि यह निर्णय युवाओं के हितों और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
धरनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री धामी बेरोजगार युवाओं के धरनास्थल पर पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से संवाद कर यह आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के मन में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे, इसलिए यह मामला राज्य की एजेंसियों के बजाय सीधे CBI को सौंपा गया है।
पारदर्शिता पर जोर
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया,
“सरकार पूरी तरह पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है। दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से गहन और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित होगी और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।