चमोली (उत्तराखंड): जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से लौट रही छात्राओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छह छात्राओं समेत आठ लोग घायल हुए हैं।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से तीन गंभीर रूप से घायल – दो छात्राएं और चालक – को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गोपेश्वर में आयोजित हुई थी शरदकालीन कबड्डी प्रतियोगिता
जानकारी के मुताबिक बुधवार को गोपेश्वर में जिला स्तरीय शरदकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। प्रतियोगिता के समापन के बाद टीमें देर शाम अपने-अपने विद्यालयों को लौट रही थीं।
इसमें जीआईसी रडुवा चांदनीखाल की छह छात्राएं, एक खेल शिक्षक, और जीआईसी नैल सांकरी के तीन छात्र व शिक्षक शामिल थे।
सलना गांव के पास हादसा
रात करीब आठ बजे वाहन जब सलना गांव से करीब दो किलोमीटर आगे चौलांडी गदेरे के पास पहुंचा, तभी चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी करीब 45 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पोखरी पहुंचाया।
तीन को श्रीनगर रेफर, बाकी खतरे से बाहर
सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता ने बताया कि चालक जय लाल, छात्रा आंचल और पूर्वांशी को गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें देर रात ही श्रीनगर हायर सेंटर रेफर किया गया।
वहीं, खेल शिक्षक उमेश कुमार, छात्राएं दीपा, आरुषी, अनामिका और दीक्षा को प्राथमिक उपचार के बाद आगे जांच के लिए सुबह श्रीनगर भेजा गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि वे लगातार घायलों की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। श्रीनगर बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल छात्राएं खतरे से बाहर हैं और उनका उपचार जारी है।
प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन सतर्क
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन सक्रिय हो गए। मौके पर पहुंची टीम ने जांच की और वाहन को खाई से निकालने की प्रक्रिया शुरू की।
हादसे को लेकर क्षेत्र में चिंता और सतर्कता बढ़ी है, जबकि ग्रामीणों ने सड़क की खराब स्थिति और मोड़ों पर सुरक्षा उपायों की कमी पर नाराज़गी जताई है।