मौसम अलर्ट के बावजूद उड़े हेलिकॉप्टर

मौसम अलर्ट के बावजूद उड़े हेलिकॉप्टर! यात्रियों की जान जोखिम में डालकर हुई उड़ानें — प्रशासन रहा बेखबर!

देहरादून: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां पिछले दो दिनों से मौसम विभाग का अलर्ट जारी था, वहीं हैरानी की बात यह रही कि खराब मौसम के बावजूद हेलिकॉप्टर लगातार उड़ान भरते रहे। तेज हवाओं, कोहरे और बर्फबारी के बीच उड़ते हेलिकॉप्टर यात्रियों की जान को जोखिम में डालते रहे, जबकि विजिबिलिटी कई बार न्यूनतम स्तर तक गिर गई थी।

मौसम विभाग ने चमोली जिले के लिए छह और सात अक्तूबर को अलर्ट जारी किया था। प्रशासन ने इस दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग और निर्माण कार्य पर रोक भी लगाई थी। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश मंगलवार अपराह्न जाकर थमी, लेकिन इस दौरान हेली कंपनियों ने उड़ानों पर रोक नहीं लगाई।

गौर करने वाली बात यह है कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और घने कोहरे के बावजूद हेलिकॉप्टर लगातार उड़ते रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनियों ने यात्रियों की सुरक्षा से ज्यादा वाणिज्यिक लाभ को प्राथमिकता दी। इस साल चारधाम यात्रा के दौरान अब तक कई हेली हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके हेली कंपनियों ने कोई सबक नहीं लिया है।

दूसरी ओर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि डीजीसीए और एटीएस की ओर से हेलिकॉप्टर संचालन की निगरानी की जा रही है। डीजीसीए की अनुमति के बाद ही उड़ानें संभव हैं। अगर पाया गया कि उड़ानों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हुआ, तो संबंधित हेली कंपनियों को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लगातार हो रही बर्फबारी और खराब मौसम के बीच इस तरह की उड़ानों ने न केवल सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि चारधाम यात्रा प्रणाली की निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर चिंतन की जरूरत उजागर कर दी है।

Rishikesh News

RishikeshNews.com में हम उत्तराखण्ड और ऋषिकेश की ताज़ा खबरें और महत्वपूर्ण अपडेट सरल और भरोसेमंद तरीके से पाठकों तक पहुँचाते हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *