केदारनाथ पंजीकरण पर तीन मई तक रोक|

0
305

ऋषिकेश।  खराब मौसम के चलते केदारनाथ धाम के आनलाइन और भौतिक पंजीकरण रोके जाने की तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई कर दी गई है। बता दें कि बीते रविवार की सुबह से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण 30 अप्रैल तक रोक दिया गया था।

अपर आयुक्त प्रशासन गढ़वाल व अपर मुख्य कार्य अधिकारी चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी और खराब मौसम के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से सिर्फ केदारनाथ धाम का पंजीकरण तीन मई तक रोक दिया गया है। इस दौरान आनलाइन और भौतिक पंजीकरण नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here