देहरादून, उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है और हालात चिंताजनक बने हुए हैं। पिछले दिनों देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में जलभराव और तबाही देखने को मिली। वहीं अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश का असर साफ दिख रहा है।
मौसम विभाग ने आज यानी 19 सितंबर को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर शामिल हैं। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है।
कल भी रहेगा असर
विभाग का अनुमान है कि 20 सितंबर को भी मौसम का यही पैटर्न रहेगा। हालांकि अगले हफ्ते से मानसून कमजोर पड़ सकता है, जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है।
प्रशासन अलर्ट पर
लगातार हो रही बारिश और संभावित आपदा को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने और ज़रूरी खाद्यान्न व दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा गया है।