देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस आज सोमवार, 22 सितंबर को प्रदेशभर में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी करेंगे तथा पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होना बेरोजगार युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के दिशा-निर्देश पर प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
धस्माना ने सवाल उठाया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्नपत्र के तीन पन्ने बाहर कैसे आए? सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन पन्नों को जब परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने मिलान किया, तो प्रश्नपत्र बिल्कुल मेल खाते पाए गए। ऐसे में सरकार को जवाब देना होगा कि उसकी “सख्त नकलरोधी कानून” की बात सिर्फ कागजों पर क्यों रह गई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के हक की लड़ाई लड़ेगी और जब तक इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
“पेपर लीक राज्य के बेरोजगारों के साथ धोखा है” – उपाध्याय
इधर, उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने भी पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक कांड ने राज्य को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। यह बेरोजगार युवाओं के साथ सीधा विश्वासघात है। सरकार को चाहिए कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दे।