उत्तराखंड नकलकांड: आरोपित खालिद ने पुलिस के सामने दीवार कूदकर दोहराया पेपर लीक सीन

UKSSSC पेपर लीक: जुराब में मोबाइल छुपाकर परीक्षा केंद्र पहुँचा खालिद, बहन और प्रोफेसर तक पहुँची साजिश की डोर

देहरादून: पेपर लीक केस में सनसनीखेज खुलासा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक का मामला गहराता जा रहा है। पूछताछ में आरोपी खालिद मलिक ने कबूल किया है कि उसने मेहनत की जगह शॉर्टकट अपनाते हुए पूरी साजिश रची। इसके चलते न केवल वह खुद फंसा बल्कि अपनी बहन साबिया को भी सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

जुराब में छुपाया मोबाइल, पीछे के गेट से पहुँचा अंदर

हरिद्वार सीआईयू की पूछताछ में सामने आया कि परीक्षा वाले दिन खालिद ने चेकिंग से बचने के लिए जुराब में iPhone 12 Mini छुपा लिया और पीछे खेतों की ओर बने एक छोटे गेट से परीक्षा केंद्र में दाखिल हो गया।

  • कक्ष में पहुँचकर उसने तीन पन्नों पर मौजूद 12 प्रश्नों के फोटो खींचे।
  • इसके बाद वह शौचालय गया, जहाँ जैमर की रेंज कम थी।
  • यहीं से उसने फोटो घर वाले मोबाइल पर व्हाट्सएप से भेज दिए।

बहन साबिया और प्रोफेसर सुमन तक पहुँचा पेपर

खालिद द्वारा भेजे गए फोटो उसकी बहन साबिया तक पहुँचे। साबिया ने उन्हें आगे असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन (अमरोड़ा डिग्री कॉलेज, टिहरी गढ़वाल) को भेज दिया। जांच में सामने आया कि खालिद की सुमन से जान-पहचान 2018 में हुई थी, जब वह ऋषिकेश नगर निगम में टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर थीं।

प्रोफेसर से ‘मदद’ की थी अपील

सूत्रों के मुताबिक, खालिद ने तैयारी के दौरान प्रोफेसर सुमन से कहा था कि उसकी बहन परीक्षा देगी और मदद की गुहार लगाई थी। उसने यह बात छिपाई कि वह खुद भी परीक्षा देने जा रहा है। इस झूठे बहाने के चलते साजिश का दायरा और बड़ा हो गया।

खालिद का बैकग्राउंड

  • खालिद मूल रूप से सुल्तानपुर आदमपुर, लक्सर (हरिद्वार) का निवासी है।
  • हाल ही में उसने आईआईपी मोहकमपुर में आउटसोर्स के जरिए डेटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी पाई थी।
  • इससे पहले वह सीपीडब्ल्यूडी देहरादून में संविदा पर अवर अभियंता (JE) रह चुका है।
  • करीब दो साल पहले उसकी सेवा समाप्त कर दी गई थी।
  • वह लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में किस्मत आजमा रहा था।

पुलिस की अगली जांच

पूरे मामले ने भर्ती परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब खालिद, साबिया और सुमन के अलावा इस साजिश में शामिल अन्य चेहरों को बेनकाब करने की कोशिश कर रही है।

Rishikesh News

RishikeshNews.com में हम उत्तराखण्ड और ऋषिकेश की ताज़ा खबरें और महत्वपूर्ण अपडेट सरल और भरोसेमंद तरीके से पाठकों तक पहुँचाते हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *