देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में अनियमितताओं और धांधली के आरोपों को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। परेड ग्राउंड के पास चल रहा छात्रों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। युवा अपनी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
सीएम आवास कूच से रोका गया था
सोमवार को शुरू हुए इस धरने के दौरान छात्र मुख्यमंत्री आवास कूच करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें परेड ग्राउंड पर ही रोक दिया। इसके बाद से छात्र दिन-रात यहीं डटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री से वार्ता भी बेनतीजा
मंगलवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लंबी बातचीत की थी। हालांकि यह वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। छात्र अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
युवाओं का आरोप
धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। उनका आरोप है कि योग्य उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर लगाया गया है।
जांच जारी, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं सरकार ने इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) गठित की है। साथ ही एक पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में न्यायिक जांच कराने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
आंदोलन जारी रहेगा
छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे धरना स्थल से हटने वाले नहीं हैं। बुधवार को भी बड़ी संख्या में छात्र धरने पर डटे रहे।