UKSSSC: सहकारी निरीक्षक व सहायक विकास अधिकारी परीक्षा के एडमिट कार्ड रोके गए

UKSSSC: सहकारी निरीक्षक व सहायक विकास अधिकारी परीक्षा के एडमिट कार्ड रोके गए

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के पदों पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड रोक दिए हैं। यह परीक्षा आगामी 5 अक्तूबर को देहरादून और हल्द्वानी में आयोजित होनी है।

आयोग की ओर से सोमवार को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने थे, लेकिन अंतिम समय में इन्हें रोक दिया गया। इस निर्णय को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि मंगलवार को आयोग की बोर्ड बैठक होगी। इस बैठक में आगामी परीक्षाओं को लेकर अहम निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि “फिलहाल हमारी तैयारी कायम है, लेकिन एडमिट कार्ड जारी करने का फैसला बोर्ड बैठक के बाद ही लिया जाएगा।”

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं पिछले कुछ वर्षों से लगातार विवादों और रद्दीकरण के चलते चर्चा में रही हैं। ऐसे में उम्मीदवार इस परीक्षा को लेकर खासे सतर्क और चिंतित हैं।

Rishikesh News

RishikeshNews.com में हम उत्तराखण्ड और ऋषिकेश की ताज़ा खबरें और महत्वपूर्ण अपडेट सरल और भरोसेमंद तरीके से पाठकों तक पहुँचाते हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *