देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटाले और पेपर लीक प्रकरण को लेकर सियासत लगातार गर्माती जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि धामी सरकार की मंशा इस मामले की सीबीआई जांच कराने की नहीं है।
करन माहरा ने दावा किया कि अगर पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, तो महज 12 घंटे के भीतर ही धामी सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में बड़े स्तर पर राजनीतिक संरक्षण और भ्रष्टाचार शामिल है, जिसे राज्य सरकार छुपाना चाहती है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। माहरा ने साफ कहा कि कांग्रेस युवाओं की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।
वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार निष्पक्ष जांच करवा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।