देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व में स्थगित मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा अब 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने जानकारी दी कि परीक्षा के लिए 347 परीक्षा केंद्रों पर कुल 93,577 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
पदमेंद्र सकलानी के अनुसार, परीक्षा में कक्षा 6 के 28,558 और कक्षा 9 के 65,019 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा विकासखंड स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक से 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा।
चयनित छात्रों को निम्नानुसार वार्षिक छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी —
- कक्षा 6 : ₹7,200 प्रति वर्ष
- कक्षा 7 : ₹8,400 प्रति वर्ष
- कक्षा 8 : ₹9,600 प्रति वर्ष
- कक्षा 9 : ₹10,800 प्रति वर्ष
- कक्षा 10 : ₹10,800 प्रति वर्ष
अपर निदेशक ने बताया कि खराब मौसम और प्रशासनिक कारणों के चलते यह परीक्षा पहले दो बार स्थगित की जा चुकी थी। अब सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और 11 अक्टूबर को परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई जाएगी।