यमकेश्वर: लगातार हो रही बरसात से यमकेश्वर ब्लॉक के जुलैड़ी गांव में भारी भूस्खलन होने से ग्रामीणों के घर और पैदल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हाल ही में हुए हादसे में गांव के कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।
ब्लॉक प्रमुख ने लिया नुकसान का जायजा
यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने आपदाग्रस्त जुलैड़ी गांव का दौरा कर नुकसान का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद और त्वरित राहत दिलाने का आश्वासन दिया।
प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा
गांव के हल्लू पुटया तोक में हुए भूस्खलन से कई घरों को भारी क्षति पहुंची है। वहीं कुछ मकान धंसने की कगार पर हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसील प्रशासन ने आपदा से प्रभावित तीन परिवारों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
भूगर्भीय सर्वे की मांग
ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने संबंधित विभाग को भूगर्भीय सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं ताकि गांव के खतरनाक हिस्सों का सही आकलन कर आगे की कार्यवाही की जा सके।
इस मौके पर ग्राम प्रधान उज्जनी देवी, तहसीलदार यमकेश्वर बैम्पल जोशी, सत्यपाल चौहान और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।