डाटा कंप्यूटर्स, आईसीए ऋषिकेश एवं लायंस क्लब डिवाइन के संयुक्त तत्वाधान में 24 नवम्बर २०२१ बुधवार को अन्तराष्ट्रीय मैमोरी Grand Master श्री प्रतीक यादव के Indian Open Memory Championship में लगातार 11 वीं बार विजेता बनने के सुअवसर पर उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत मैमोरी चैंपियन प्रतीक यादव, डाटा कंप्यूटर्स एवं आईसीए ऋषिकेश के निदेशक श्री मुकेश अग्रवाल जी, लायंस क्लब अध्यक्ष श्री ललित मोहन मिश्रा, लायन श्री जगमीत सिंह, लायन श्री विकास ग्रोवर, लायन श्री पवन शुक्ला, CA राज बत्रा जी, रा० इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० नन्द किशोर गौड़, श्री आदित्य सिंह, श्री जयराम कुशवाहा, श्री अनिल कुकरेती, श्री पुरूषोत्तम शर्मा, श्री संजीव सेमवाल, श्री अनूप कठैत, श्री सौरभ हर्षवाल, श्री केशव गुप्ता, श्री नवीन राजपूत, श्री अनिल पोखरियाल, दिवाकर मिश्रा, प्रीती रावत, सोनिका पुंडीर, दिया रावत आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित की गयी.
श्री प्रतीक यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को लाइव- प्रदर्शन देकर याददाश्त बढ़ाने की टिप्स देना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जिसे सभी अतिथियों ने सराहा और सिखा.
Memory Place, Association आदि उपयुक्त टिप्स को उपस्थित समूह ने खूब सराहा. कार्यक्रम का सञ्चालन अनिल कुकरेती जी द्वारा किया गया. यह कार्यक्रम संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं के लिए अविस्मरणीय क्षण रहा और इस प्रकार के ज्ञान वर्धक कार्यक्रम डाटा कंप्यूटर्स एवं आईसीए परिवार भविष्य में भी करवाने हेतु तत्पर हैं इसका आश्वासन डाटा कंप्यूटर्स एवं आईसीए ऋषिकेश के निदेशक श्री मुकेश अग्रवाल जी द्वारा दिया गया.
धन्यवाद
द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर एकाउंटेंट्स
Data computers is the no 1 computer institute in Rishikesh specially for digital marketing.
thanks for this article. very helpful article.
Thanks.