ऋषिकेश (टिहरी गढ़वाल)। आगराखाल (भिगार्की) निवासी शूरवीर सिंह नेगी पर बीती रात गुमानीवाला रूसाफॉर्म क्षेत्र में हुए हमले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। ग्राम सभा गुमानीवाला के ग्राम प्रधान किशोरी पैन्यूली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन का रुख अपनाने को मजबूर होंगे।