ऋषिकेश: मुनि की रेती-ढालवाला स्थित राजकीय पेंशनर्स संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गोपाल दत्त खंडूड़ी ने की। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की जनसमस्याओं और पेंशनरों से जुड़ी मांगों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार से चंद्रभागा नदी में खनन कार्य जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि खनन कार्य बंद होने से स्थानीय लोगों को रोजगार की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं और नदी में गाद बढ़ने से बाढ़ का खतरा भी बढ़ जाता है।
घनश्याम नौटियाल ने सुझाव दिया कि चंद्रभागा नदी पर बने ढालवाला और चौदहबीघा पुलों का नव निर्माण कर उनकी ऊंचाई बढ़ाई जाए, ताकि बाढ़ के समय बहकर आने वाले पेड़ और मलबा पुलों पर न फंसें।
जबर सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष, ने कहा कि प्रदेश संगठन की ओर से 31,000 पेंशनरों को दोबारा गोल्डन कार्ड योजना से जोड़ने का प्रस्ताव पारित कराया गया है। वहीं प्रचार सचिव मोहन सिंह रावत ने बताया कि संगठन का त्रैवार्षिक अधिवेशन नवंबर माह में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।
बैठक में विजय जोशी, मोहन लाल शाह और रुक्मणि नेगी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर शीला रतूड़ी, खुशहाल सिंह राणा, गुरुप्रसाद बिजल्वाण, जयपाल सिंह नेगी, जयंती प्रसाद चमोली, भोला सिंह बिष्ट, शिवदयाल उनियाल, प्रेम बहादुर थापा, कैलाशचंद्र पैन्यूली, विशालमणि पैन्यूली, शंकरदत्त पैन्यूली, सूरत सिंह रावत, कैलाशनाथ गोस्वामी और राजेंद्र सिंह भंडारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।