देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित दून समृद्धि निधि लिमिटेड नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने आम जनता को ऊंचे ब्याज का लालच देकर करीब 47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। कंपनी के 100 से अधिक एजेंट SSP कार्यालय पहुंचे और पैसे की वापसी की गुहार लगाई।
मामले में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने कंपनी के निदेशक नीलम चौहान, संस्थापक जगमोहन चौहान, कमलेश बिल्जवान, कुसुम शर्मा, अनिल रावत और दीपिका समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कंपनी ने दैनिक जमा योजना, फिक्स डिपोजिट और रिकरिंग डिपोजिट जैसे स्कीम चलाए और सरकारी बैंकों से ज्यादा 8-12% तक ब्याज देने का झांसा दिया। शुरुआत में लोगों को रिफंड दिया गया, लेकिन बाद में अचानक पैसे लौटाने बंद कर दिए गए।
कंपनी से जुड़े एजेंट्स ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने इलाकों से करोड़ों रुपये ग्राहकों से जमा करवाए थे। कई एजेंट्स ने SSP को बताया कि केवल उनके हिस्से से ही 8-10 करोड़ तक जमा कराए गए।
SSP अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को कंपनी से जुड़े 8 बैंक खाते मिले हैं, जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है। कंपनी के मालिक दंपति फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।