ऋषिकेश: तपोवन लक्ष्मणझूला की पावन धरती पर दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में नवरात्रि उत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संगीत सम्राट श्री प्रीतम भार्त्वान ने उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और लोकधुनों से जुड़ा संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में भक्ति, संगीत और देवीय ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिकता और आनंद से भर दिया। दर्शक भावविभोर होकर प्रस्तुति का आनंद लेते रहे।
विदेशी अतिथियों ने भी लिया हिस्सा
इस आयोजन की खास बात रही कि इसमें विदेशी अतिथियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने अनुभव किया कि तपोवन की वास्तविक पहचान योग, आयुर्वेद और संगीत की दिव्यता में ही निहित है।
नगर पंचायत तपोवन की पहचान
नवरात्रि का यह सांस्कृतिक आयोजन अब नगर पंचायत तपोवन की गरिमामयी पहचान बन चुका है। यहाँ संस्कृति और अध्यात्म का संगम संपूर्ण विश्व को शांति, भक्ति और एकता का संदेश प्रदान कर रहा है।
आभार व्यक्त
इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों ने माननीय कैबिनेट मंत्री एवं वन व तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल, दुर्गा पूजा समिति, नगर पंचायत तपोवन, ग्रामवासियों तथा सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त किया।