ऋषिकेश: एम्स रोड पर आज सुबह नगर निगम की टीम और पुलिस प्रशासन जीरो जोन खाली कराने पहुँचा। कार्रवाई के दौरान अचानक विरोध करने वालों ने टीम पर गरम दाल, सब्जी और भात फेंक दिया। इस दौरान निगम टीम के कर्मचारी छोटू भाई के ऊपर पूरी गरम दाल डाल दी गई, जिससे वह पूरी तरह भीग गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब टीम पत्रकारों को भी समझाने पहुँची तो आक्रोशित लोगों ने उन पर भी खाने की थालियाँ फेंक दीं। इससे मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए।
बाद में मौके पर पहुँची पुलिस फोर्स ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए बड़ी मुश्किल से जीरो जोन खाली करवाया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।