रानीखेत।पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम रानीखेत के स्वर्गीय श्री जय दत्त वेला स्वंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा पूर्व में 400 छात्र/छात्राओ को ट्रेनिंग दे दी गई है। वर्तमान में रानीखेत में चल रही प्रशिक्षण का उद्घाटन संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री जय किशन जी एवम सेवा निवृत प्रोफेसर डॉ अनिल जोशी जी के उपस्तिथि में हुआ। उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अल्मोडा जिले में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में बताते हुए उनके सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी, व पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए इकोटूरिज्म की भूमिका का महत्व साझा किया।
उन्होंने हेरिटेज टूरिज्म एवं गाइड की भूमिका पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जायेगी।प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा तथा संगोष्ठी का आयोजन कर प्रशिक्षित कराया जाएगा। इस दौरान प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ विजय बिष्ट, डॉ रोहित जोशी, डॉ रश्मि रौतेला, डॉ दीपा पाण्डे, डॉ प्रसून जोशी, डॉ महिराज महारा, आदि उपस्थित रहे|