पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के तत्वाधान में चलाए जा रहे हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमति पूनम चंद जी द्वारा THSC के ट्रेनिंग पार्टनर वेप टेक्नोलॉजी संस्था के द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपूर्ण योगदान के लिए आश्वासन दिए। जिसमें आज गंगा हेरिटेज के बारे में पर गणेश कुकसाल जी द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उन्होंने गंगा की विरासत, गंगा के विभाग, गंगा के उत्सव, हिमायलयी बुग्यालयों की वनस्पतियां, भारतीय चलचित्र में गंगा के बारे में बताया तथा उस विषय में भी एक टूरिस्ट गाइड किस प्रकार अपना योगदान दे सकते है।