हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की मुनस्यारी में हुई शुरुआत।

मुनस्यारी। दिनांक 30/अक्टूबर/2023 को पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम स्व0 डॉ0 आर0 एस0 टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी में शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद के दिशा निर्देश में शंचालित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा पूर्व में 520 छात्र/छात्राओ को ट्रेनिंग दे दी गई है। वर्तमान में मुनस्यारी में चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रसिद्ध पर्यावरणविद श्रीमती मल्लिका ‌विर्दी (वर्तमान में सरमोली वन पंचायत की सरपंच) द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्रीमती मल्लिका विर्दी का कहना था कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय जनमानस को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ- साथ स्थानीय इतिहास, भूगोल, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

मल्लिका विर्दी ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि हमने अपने संगठन के तहत गांव में कई तरह के बदलाव किए। उन्होंने बताया कि गांव को अपने पैरों पर खड़ा किया, महिला समूह को इकट्ठा किया, एक समूह बनाया जिसका नाम माटी रखा गया, तथा माटी संगठन के द्वारा सरमोली गांव में होमस्टे को क्षेत्रीय विकास का सशक्त माध्यम बनाने का कार्य किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गाइड की भूमिका बताते हुए कहा, कि हम कैसे अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं तथा हमें उसके लिए क्या-क्या कार्य करने चाहिए।

महाविद्यालय मुनस्यारी के प्राचार्य प्रो. हितेश कुमार जोशी ने हेरिटेज टूरिज्म एवं गाइड की भूमिका पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कौशल विकास नोडल ऑफिसर डॉ रवि जोशी द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में स्थानीय विरासत, तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा तथा संगोष्ठी का आयोजन कर प्रशिक्षित कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव पंत (कंसलटेंट, टूरिज्म डिपार्टमेंट पिथौरागढ़), श्री मोहन चन्द्र (टूरिज्म डिपार्टमेंट पिथौरागढ़), श्री थियो (क्षेत्रीय पर्यावरणविद), श्री त्रिलोक सिंह (सीनियर बर्ड वॉचर एवं गाइड, मुनस्यारी) तथा कृष्णा चन्द्र, डॉ. राहुल पाण्डेय, श्री अमित कुमार टम्टा, श्री दुर्गेश कुमार शुक्ला, डॉ. भागीरथी राणा, सुश्री गंगोत्री रायपा, हेमा सोरागी, अंजलि रावत मंजू फर्सवान सहित 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here