राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023-2024 विकास खण्ड बिण पिथौरागढ़ में पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों का ३ दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ मा. विधायक प्रतिनिधि श्री सन्तोष गोस्वामी जी एवम् ज्येष्ठ प्रमुख श्री गजेन्द्र सिंह बिष्ट जी द्वारा किया गया।विद्या सोसाइटी की ओर से संस्था के मास्टर ट्रेनर श्री विजय तिवारी, श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट एवम् श्री अमन सिंह धामी एवम् नोडल अधिकारी BDO श्री नरेंद्र सिंह पोखरिया जी ,ABDO श्री बसंत पांडेय जी, ADO(P) श्री दीपक कुमार जी, तथा रेखीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


मास्टर ट्रेनरों द्वारा एसडीजी के 9 थीम और 17 लक्ष्यों के उपर फोकस किया गया जिसमे सभी के द्वारा इसमें SDG के थीम और SDG के 17 लक्ष्यों को समझा गया और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी गई।प्रशिक्षण में ज़िला पंचायत राज अधिकारी पिथौरागढ़ श्री हरीश आर्या जी द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here